अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद ने कराया निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन, 250 ग्रामीणों ने कराया नेत्र परीक्षण
हरिद्वार।
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अनिल भारद्वाज प्रांत मंत्री के नेतृत्व में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर अष्टवेधरत्नम वेधशाला श्यामपुर कांगड़ी के तत्वाधान में विवेकानंद नेत्रालय देहरादून द्वारा अत्याधुनिक मशीनों द्वारा आयोजित किया गया जिसमें 250 से अधिक मरीजो ने लाभ उठाया।
शिविर में मोतियाबिंद, काला मोतिया, पर्दा, पुतली की जांच, आंखों का तिरछापन, शुगर से होने वाले दुष्प्रभाव की जांच की गाई। वही 10 मरीजो को विवेकानन्द चिकित्सालय में देहरादून भेजा गया। डॉ हरीश चौहान ने बताया की और बीपीएल कार्ड धारकों को निःशुल्क चश्मा, निःशुल्क दवाइयां, निःशुल्क ऑपरेशन देहरादून विवेकानंद नेत्रालय आधुनिक मशीनों द्वारा किया होगा।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के
प्रांत मंत्री अनिल भारद्वाज, बजरंगदल के नगर अध्यक्ष गौरव शुक्ला, राकेश्, आदेश पुंडीर, प्रेम सिंह राणा, शशीकांत, दिगपाल नेगी, उदयभान सिंह चौहान, सुनील कुमार, डॉ गौरव, डॉ तेजबहादुर, डॉ हनुमंत पवांर, अमन, डी एस रावत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
सभी वर्गों का ध्यान रखना चाहिए सरकार को किसी एक वर्ग के बारे में प्रधानमंत्री जी को नही सोचना चाहिये ये हिंदुस्तान है हर वर्ग रहता है या और हर वर्ग में अमीर और गरीव ज़रूरत मंद रहता है। अगर यही दोगला पन रहा तो जिस तरह जनता ने कांग्रेस को उखाड़ फेंका है वेसे ही बीजेपी को भी उखाड़ फेकेंगे हम सब मिलकर।
तो श्री मान प्रधानमंत्री सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास बोलने से नही करने से होता है ।