अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संकल्प महिला बाल विकास समिति द्वारा महिला सशक्तिकरण पर कार्यशाला का आयोजन
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर संकल्प महिला बाल विकास समिति द्वारा महिला सशक्तिकरण पर एक कार्यक्रम हरिद्वार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मनोज गिरी ने इस अवसर पर कहां कि भारतीय संस्कृति में नारी को सर्वत्र पूज्य माना गया है। हमारे धार्मिक ग्रंथ एवं पौराणिक शास्त्र इसके पुष्टि करते हैं ।उन्होंने आज के समय में नारी की दशा पर अपनी चिंता व्यक्त की एवं आह्वान किया की इसके प्रति हम सबको अपनी जिम्मेदारी मानते हुए को प्राथमिकता से जागरूक रहना होगा और कार्य करना होगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विक्रांत शर्मा ने उपस्थित सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि बेटी बचानी है और बेटी पढ़ा कर उसको योग्य बनाना है। यह ही महिला सशक्तिकरण की नींव है। उन्होंने कहा की हमारी समिति बेटियों और महिलाओं में कुपोषण को दूर करने के लिए बड़े जोर शोर से कार्य कर रही है।
इसी क्रम में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए सलोनी गौड़ ने कहा की नारी सशक्तिकरण महिलाओं के विकास के लिए बहुत जरूरी है । उन्हें भी समाज में पुरुषों के समान अधिकार मिलना चाहिए। नारी को शक्ति स्वरूपा माना गया है । नारी घर परिवार समाज और देश को मजबूती देने में अपनी अहम भूमिका दे सकती है। इसकी उपेक्षा नहीं होनी चाहिए।
कार्यक्रम मैं प्रदेश उपाध्यक्ष सौरव शर्मा ने ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें अपने सम्मान को बचाना है तो रूढ़ीवादी रीति-रिवाजों से बाहर निकलना चाहिए।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश सचिव जुडो इंस्ट्रक्टर मेघा ने कहा कि हमें अपनी शक्तियों का सदैव आभास होना चाहिए कि हम किसी तरह कमजोर नहीं है ।
इसी कड़ी में कार्यक्रम संयोजक मदन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हमें अपने परिवार से ही नारी सम्मान के संस्कार देने की शुरुआत करनी चाहिए। कार्यशाला का समापन पर सभी ने होली की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष डॉली शर्मा, आशू यादव , कुमकुम रानी, ताजगी, पूजा सिंह ,पिंकी कुमारी सोनिया श्री राजपूत साक्षी, शिक्षा, कुसुम लता, कृष्णा गौड़ रीमा नैना शर्मा ,सोनिया मित्तल भूमि, मोहिनी कुमारी, वंदना ,संजय कुमार, गौरव शर्मा, संजीव कुमार, विवेक भूषण विनीत कुमार, अक्षय , मनोज आदि उपस्थित थे।