अक्षय गिरी बने राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी प्रदेश सचिव : उत्तराखंड
हरिद्वार : राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी की एक बैठक आहूजा धर्मशाला रुद्रपुर में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय संयोजक अतुल मिश्रा एवं राष्ट्रीय संरक्षक साध्वी मनु श्री जी ने की बैठक में अक्षय गिरी ( हरिपुर कला , हरिद्वार) को प्रदेश सचिव उत्तराखंड नियुक्त किया गया एवं संजय संतोषी को प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड नियुक्त किया गया बैठक में sसंघटन को उत्तराखंड में मजबूत करने इज बल दिया गया इस अवसर पर अक्षय गिरी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष गोस्वामी अनुराग भ्र्गुवंशी को धन्यवाद देते हुए कहा की में उनकी अपेक्षाओ पैर खरा उतरने का सदा प्रयासरत रहूगा बैठक में उत्तराखंड महिला प्रदेश अध्यक्ष अनीता गोस्वामी , रंजीत पुरी ,दीपक गौड़, कप्तान सिंह हुड्डा ,संदीप सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे