अतिक्रमण हटाओ अभियान में केवल बेजुबान ओं की टीन शेड ही हटाई गई बाकी सब अतिक्रमण आज भी प्रशासन को मुंह चिढ़ा रहा

 

हरिद्वार।
हकीम बदलते ही धर्म नगरी में एक बार फिर अतिक्रमण से पाठ दी गई है मध्य शहर में अतिक्रमण के नाम पर यदि कुछ हटा है तो वह हटी बेजुबानों की टीनशेड, जो करीब 40 वर्षो से इन बेजुबान जानवरो को बरसात ओर धूप से बचा रही थी।
 धर्म नगरी में बीते वर्ष अतिक्रमण हटाने के नाम पर जिला प्रशासन ने अपने पीले पंजे और पुलिस अमले को लगाकर पूरे शहर में 1 इंच तक का अतिक्रमण भी तोड़ दिया था वही हाकिम(डीएम) बदलने के बाद हटाया गया अतिक्रमण पहले से दोगुना नजर आ रहा है। यह अतिक्रमण बस स्टैंड से लालतारोह पुल तक किया जा चुका है। धर्म नगरी में जिला प्रशासन द्वारा हटाए गए अतिक्रमण में यदि कुछ आता है तो वह रेलवे स्टेशन के बाहर बनी घोड़ा तांगा स्टैंड की एक टीम थी जो करीब 40 वर्ष पुरानी थी जिसमें रेलगाड़ी से आने वाली सवारियों के इंतजार में अपनी कमर में तांगा बांधे बेजुबान जानवर घोड़े बरसात और धूप से बचने के लिए खड़े किए जाते थे जिला प्रशासन की कृपा से घोड़े तो आज भी उसी स्थान पर सवारियों का घंटा इंतजार कर रहे हैं परंतु उनके ऊपर छांव करने वाली टीन शेड न जाने कहां चली गई बस स्टैंड के सामने रेलवे कंपाउंड की दीवार के नीचे 4 फुट चौड़े नाले को तख्तों से पाठ कर उसके ऊपर ट्रेवल व्यवसाय के कार्यालय और खाने के ढाबे बना दिए गए हैं यह केवल यही तक ही सीमित नहीं है रेलवे रोड पर जिनके पक्के दुकान भी हैं वह भी नाले के स्लैपर ढाबे के तंदूर और काउंटर लगाकर अतिक्रमण को बढ़ावा दे रहे हैं हरिद्वार बस स्टैंड से और लालतारोह  अतिक्रमणकारियों का बोलबाला है इसे नगर प्रशासन की लापरवाही कहें या मिलीभगत अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं ढाबे कार्यालयों के अलावा नगर निगम के कूड़ेदान रिक्शा ऑटो वाले भी अपने वाहन बेतरतीब तरीके से सड़क पर लगा कर खड़े कर देते हैं जिसके चलते आने जाने वालों को जाम का सामना करना पड़ता है यही हाल ललतारो पुल से चंडी घाट पुल तक की ओर जाने वाले रास्ते का है ढाबों और कूड़ेदान की वजह से सड़क पर कूड़ा फैला है जबकि इसके साथ ही हटाए गए दागो और रिक्शे वालों के अतिक्रमण आज भी ज्यों के त्यों जिला प्रशासन को मुंह चिढ़ा रहे हैं।
प्रशासनिक अधिकारी भी  इस अतिक्रमण के आगे  बेबसी दिखा रहे हैं शायद उन्हें सरकार की ओर से अतिक्रमणकारियों को हटाने का कोई आदेश प्राप्त नहीं है। शहर में हुए इस अचानक अतिक्रमण के संबंध में जब नगर निगम मुख्य नगर अधिकारी उदय सिंह राणा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कूड़ा हटवा दिया जाएगा अतिक्रमण हटाने के लिए दोबारा कुछ करते हैं और तांगा स्टैंड की शेड पर उनका कहना था कि मेरे संज्ञान में नहीं है इस मामले की पूरी जानकारी लेकर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।