अन्नपूर्णा दिवस पर भण्डारा के साथ नीम, जामुन, अमलतास सहित अनेको पौधे रोपे
हरिद्वार।
इनरव्हील क्लब की ओर से चंडीघाट स्थित कुष्ट आश्रम में अन्नपूर्णा दिवस मनाया। इस दौरान बुजुर्ग, महिला और बच्चों को भोजन कराया गया। इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष विनीता गोनियल ने बताया कि इनरव्हील में अंतरराष्ट्रीय प्रधान से लेकर क्लब प्रधान तक सभी का सत्र एक जुलाई से 30 जून तक एक साल के लिए होता है। इनरव्हील क्लब का कार्य सबसे मिलकर सामाजिक विकास करना है जिसके लिए सभी सदस्य व माताएं बहने एकजुट होकर कार्य कर रही है। कहा कि सभी को बड़ों का आदर करना चाहिए । इनरव्हील क्लब की सचिव मोनिका अरोड़ा ने बुजुर्गों से उनके परिवार को लेकर विचार साझा किए। और उन्होंने बताया की कार्यक्रम के दौरान नीम, जामुन, अमलतास सहित कई पौधे हरिद्वार नगर निगम की मेयर अनीता शर्मा के नेतृत्व में रौपे गए। इनरव्हील क्लब की कोषाध्यक्ष स्नेहा ननकानी ने बताया कि वह मानव मनुष्य नहीं हो सकता जिसमें इंसानियत न हो और जो दूसरों के दर्द को न समझे। बताया कि अन्नपूर्णा दिवस पर हमने भूखे को अन्न प्यासे को पानी पिलाने का संकल्प लिया तथा सबके कल्याण की कामना की। पूरे समाज को मिलकर पिछडों व निर्धनों की मदद के लिए कुछ न कुछ प्रयास अवश्य करना चाहिए। हमें शहरों की बजाय गांवो व झोंपडियों में जाकर यह देखना चाहिए कि आज अंतिम पंक्ति में खडे व्यक्ति को आगे कैसे लाया जाए। इस अवसर पर इनरव्हील क्लब की मीनाक्षी, इंदु, नीतू, हरप्रीत, राखी, सीमा, गीता, माला सहित अभी सदस्य मौजूद रही।