अब धूम्रपान मजा नहीं सजा
सड़क पर खुलेआम धूम्रपान करने वालों और स्कूलों-कॉलेजों के आसपास तंबाकू उत्पाद बेचने वालों की अब खैर नही। दिल्ली पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की है।अकेले दक्षिण-पूर्वी और दक्षिण जिले में 8000 हजार से अधिक लोगों का 200 रुपये का चालान काटा जा चुका है। पुलिस की पहल को राजधानी वासियों ने खूब सराहा है।दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिश्वाल ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान, स्कूल-कॉलेज या किसी भी शैक्षिक स्थान के आसपास तंबाकू उत्पाद बेचना जुर्म है। अक्सर लोग इस कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाते थे। इन पर कार्रवाई के लिए पुलिस ने रणनीति बनाई।सभी थानों से अलग-अलग कई टीमों का गठन किया गया।