अलकनंदा के पास में उत्तर प्रदेश सरकार बनाएगी नया होटल
यूपी सरकार और पर्यटन विभाग वर्तमान अलकनंदा होटल के पास ही बहुमंजिला होटल बनाएगा। यूपी सरकार ने अलकनंदा होटल को इसी शर्त के साथ उत्तराखंड सरकार को सौंपा है कि वह अलकनंदा के पास ही होटल बनाने की अनुमति देगा। इस समझौते के बाद शासन के निर्देश पर बुधवार को यूपी के अलावा हरिद्वार विकास प्राधिकरण और मेला प्रशासन के अफसरों की मौजूदगी में पैमाइश करायी गई। विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष नितिन भदौरिया के अनुसार विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाएगा।
अलकनंदा होटल यूपी सरकार के स्वामित्व में था। पिछले डेढ़ दशक से इसके हस्तांतरण को लेकर यूपी और उत्तराखंड के बीच विवाद जारी था। मुख्यमंत्रियों और मुख्य सचिवों के बीच कई दौर की वार्ता के बाद आखिरकार यूपी सरकार अलकनंदा होटल उत्तराखंड सरकार को देने को राजी हो गई, लेकिन उसमें भी एक अड़ंगा लगा दिया। यूपी सरकार ने यह शर्त लगाई कि वर्तमान अलकनंदा के बगल में होटल बनाया जाएगा। जिसकी अनुमति उत्तराखंड सरकार देगी। भू उपयोग परिवर्तन की भी जिम्मेदाराी उत्तराखंड की होगी। आखिरकार शासन के निर्देश पर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष नितिन भदौरिया की मौजूदगी में अफसरों ने अलकनंदा की जमीनों की पैमाइश कराई। उपाध्यक्ष भदौरिया ने बताया कि वर्तमान जमीन की पैमाइश करा ली गई है। इस संबंध में विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाएगा। जमीन की भू उपयोग परिवर्तन की संस्तुति मिलने के साथ ही निर्माण कार्य को अनुमति दे दी जाएगी।