अलग अलग स्थानों पर हुई भिड़ंत में पांच लोग घायल हुए
बहादराबाद
अलग अलग जगह सड़क दुर्घटना में महिला सहित पांच लोग घायल हो गये। पुलिस ने घायलो को निजी अस्पताल पहुँचाया। जहां दो की हालत गम्भीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को ट्रेक्टर ट्रॉली बहादराबाद से ज्वालापुर की ओर जा रही थी। जेसे ही ट्रैक्टर ट्रॉली हाईवे स्थित रिलाइंस पट्रोल पम्प की ओर घूमने लगा तो पीछे से तेजी आ रही डिजायर कार अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली में जा भिड़ी उसके पीछे से आ रही इनोवा कार भी भीड़ गयी। वहां पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गयी। देखते देखते मोके पर वाहनों की कतार लग गयी। डिजायर कार में सवार संजीव कुमार, नवजीत उर्फ़ माटु पुत्रगण मोहनलाल, अंकित पुत्र किशनपाल निवासी कनखल और इनोवा कार में महिला अनु अग्रवाल सवार थी। जिससे चारो घायल हो गये। सुचना पर आनन फानन में पहुँची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलो को भूमा अस्पताल पहुँचाया। जहाँ संजीव और नवनीत की हालत गम्भीर बताई जा रही है। मोके से ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। वहीँ रुड़की से बहादराबाद की ओर जा रहा डम्पर ने जेसे ही कलियर मार स्थित बेगमपुर के सामने बना स्पीड ब्रेकर को देख ट्रक चालक ने ब्रेक लिये तो पीछे से तेजी से आ रहे दो ट्रक सामने डम्पर में जा भिड़े। जिससे कि ट्रक चालक राजेश पुत्र रामप्रकाश निवासी अम्बाला घायल होने पर पुलिस ने निजी अस्पताल पहुँचाया। मोके पर जाम की स्थिति बन गयी। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया।