आंधी तूफान में बिजली आपूर्ति ठप्प होने का फायदा चोरों ने उठाया एक ट्रांसफार्मर से लाखों रुपए का तेल और तांबा लूटा

राजीव शास्त्री

बहादराबाद
बीती रात्रि को आधी तूफान के चलते बिजली आपूर्ति बाधित होने का फायदा उढ़ाते हुये चोरो ने ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त कर सामान ले उड़े। जिसपर अवर अभियन्ता ने थाना में तहरीर दी । जानकारी के अनुसार गुरुवार की सायं को आंधी तूफान के चलते क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रही जिसका फायदा उढ़ाते हुये चोरो ने ग्राम रोहालकी में लगे विधुत ट्रांसफार्मर से सवा कुंतल ताँबा और 350 लीटर तेल चोरी कर ले उड़े। सुबह होने पर राहगीरों ने ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त होते देख विधुत विभाग के कर्मचारियों को सुचना दी। सुचना पर उप खण्ड अधिकारी अनुज जुडयाल व अवर अभियन्ता रणजीत सिंह कुँवर मोके पर पहुँचकर देखा कि ट्रांसफार्मर से तेल और तांबा निकला हुआ है। जिसकी सुचना पुलिस को दी गयी। मोके पर पहुचीं पुलिस ने मोका मुयावना किया। जिस पर अवर अभियन्ता रणजीत सिंह कुँवर ने थाना में अज्ञात व्यक्तियो के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जाँच कर रही है। वही उपखण्ड अधिकारी अनुज जुयाल ने बताया कि ताँबा और तेल की कीमत लगभग साढ़े तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

One thought on “आंधी तूफान में बिजली आपूर्ति ठप्प होने का फायदा चोरों ने उठाया एक ट्रांसफार्मर से लाखों रुपए का तेल और तांबा लूटा

  • May 4, 2019 at 2:56 pm
    Permalink

    @Vijendra_App ऐसे भीषण तूफान के बीच आपदा प्रबंधन राहत कार्यों में जुटा हुआ था
    व लुटेरे ऐसी विकट घड़ी में… https://t.co/uCKR7V7TsT

Comments are closed.