आईजी ने संभाली 2021 कुम्भ मेले की सुरक्षा व्यवस्था और मेला सम्पन्न करवाने की जिम्मेदारी
हरिद्वार।
पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड संजय गुंज्याल को 2021 कुंभ मेला हरिद्वार का दायित्व मिलने पर हरिद्वार के लोगो ने खुशी व्यक्त की। आईजी गुंज्याल का हरिद्वार से पुराना नाता है। 2010 के कुम्भ मेले के दौरान जहाँ मेले की जिम्मेदारी आईजी आलोक शर्मा पर थी। वही हरिद्वार जिले के एसएसपी संजय गुंज्याल रहे। अपनी साफ स्वच्छ छवि, तेजी से निर्णय लेने की क्षमता और निर्भीकता के चलते गुंज्याल हरिद्वार की मीडिया ओर जनता में लोकप्रिय अधिकारी रहे है। यही कारण है कि वह शहर में अधिकतर लोगों को जानते है। हरिद्वार की भौगोलिक स्थिति और सामाजिक परिस्थिति दोनों से परिचित है। उन्हें कुम्भ मेला 2021 की जिम्मेदारी मिलने से सरकार ने जनता को आश्वस्त किया है कि कुम्भ मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई लापरवाही नही बरती जायगी। आईजी गुंज्याल ने भी अपनी जिम्मेदारी संभालने के बाद सोमवार को मीडिया से वर्तमान हरिद्वार पर चर्चा की। जिसमे पूर्व में हुए मेलो की भी समीक्षा की गई। आईजी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्ता को हाईटेक बनाया जायेगा। पिछले कुम्भ मेले की अपेक्षा 2021 के कुम्भ मेले में उससे अधिक टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जायेगा। भीड़ पर नज़र रखने, गिनती करने और संदिग्धों की पहचान के लिए आई ट्रीप्लेसी ओर जिओ टेक्नोलॉजी का सहारा लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जीआरपी ओर ट्रैफिक पुलिस को तवज्जो दी जायेगी।

आईजी संजय गुंज्याल की लोकप्रियता ओर संपर्क के चलते उनके पदग्रहण के बाद शहर के कई लोगो ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर शुभकामनाये प्रदान की।