आनंद सेवा समिति ने किया बेटी बचाओ बेटी पढाओ कार्यक्रम

हरिद्वार:  आनंद सेवा समिति द्वारा गणेश पुरम कनखल में महिला एवम जन्मी बेटियों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित हुआ कार्यक्रम के मुख्य अथिथि हरिद्वार के मेयेर मनोज गर्ग अवम विशेष अथिथि के रूप में समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष  ममता शर्मा आदि उपस्तिथ रहे  मेयेर मनोज गर्ग ने कहा की आनंद सेवा समिति  के कार्यो की सराहना  करते हुए बधाई दी व् पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया  इस अवसर पर संस्था की  राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा समिति देश भर में महिलाओं एवम बेटियों के सम्मान के लिए अभियान जोर शोर से चला रही है

कार्यक्रम का सञ्चालन करते हुए समिति की प्रदेश  अध्यक्ष मंजू शर्मा ने कहा की मैं भी एक  हूँ  और

मैं अपनी आखरी साँस तक महिलाओं व् बेटियों के सम्मान के किये कार्य करती रहूंगी

कार्यक्रम में भारी संख्या महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी मुख्य रूप से विजय प्रताप , मनीष, भारत,दीपक, डॉ. एस के शर्मा आदि उपस्तिथ रहे