आपके जीवन में परिवर्तन ला सकता है बोलने का अंदाज

 

 

आप जैसे ही कोई पहला वाक्य बोलते हैं सामने वाला आपकी गहराई आपके नॉलेज का बहुत जल्द आकलनकर लेता हैआपकी बोली आपके व्यक्तित्व का आईना होती हैआपके बात करने का अंदाज आपके कठिन काम को ठोस बना भी सकता है और बिगाड भी सकता है     

 

आप की बात करने की शैली कैसी हो जिससे आप काकाम आसानी से बन जाए और आगे बढ़ने के मार्ग भी खुल जाए

वार्तालाप अथवा बात करने की शैली आप के संपूर्ण व्यक्तित्व को दर्शाता है । अपनी बातचीत करनेके अंदाज को प्रभावकारी बनाने के लिए कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें।

 

*जल्दी जल्दी न बोले*

 

तेज रफ्तार के साथ बोलना न तो सुनने में अच्छा लगता है । ये  आपकी असुरक्षा और अनुशासनहीनता को दर्शाता है।

 

*अपने स्वरों का ध्यान रखें*

अवसर के अनुकूल विभिन्न स्वरों का इस्तेमाल करें कभी कभी कुछ लोग इतना धीमा बोलते हैंकि सामने वाला समझ नहीं पाता तो कुछ इतना तेज बोलते हैं कि उनके चिल्लाने का एहसास होता है।

 

*अपमानजनक शब्दों से बचें*

इस बात का ध्यान रखें कि आपके द्वारा प्रयोग किए गए वाक्य दूसरों के सामने आपकी छवि कोबनाते या बिगाड़ते है । इसलिए जहां तक हो हल्के शब्दों के प्रयोग करने से बचें निंदा करने से बचें।

 

*नाम लेना न भूलें*

आप जिससे भी बात कर रहे हो उसके नाम को सम्मान जनक लेना न भूले । इससे सामने वाले की नजर में आपकी बातों का वजन बढ़ता है वह सम्मान भी बढ़ता है।

 

*मुख्य बातों को पहले कहें*

जो बात मुख्य रूप से आप कहने गए हैं उसे सबसे पहले कहें जिस बात को अहमियत देनी हो वहां खासशब्दों पर बल दें । पर्याप्त उतार चढ़ाव के साथ अपनी बात कहें इससे सामने वाला आपकी बात ध्यान से सुनेगा।