Newsहरिद्वार

आरएसएस की शोसल मीडिया कार्यशाला में देश के दिग्गज पत्रकार बताएंगे शोसल मीडिया से कैसे करे राष्ट्र कार्य

हरिद्वार।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में 18 अगस्त 2019 को प्रेस क्लब सभागार हरिद्वार में सोशल मीडिया की समाज मे भूमिका विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हरिद्वार नगर प्रचार प्रमुख अमित शर्मा ने बताया कि 18 अगस्त को प्रेस क्लब सभागार में सोशल मीडिया कार्यशाला अपराह्न 3 बजे से प्रारम्भ होगी। कार्यशाला में राज्यसभा टीवी के मुख्य सम्पादक राहुल महाजन, वरिष्ठ पत्रकार सुधा जैन, आईडी गढ़वाल अजय रौतेला व आईटी एक्सपर्ट विकास पांडेय का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में विशेष रूप से वर्तमान समय मे सोशल मीडिया की समाज मे भूमिका के साथ इसके सकारात्मक व नकारात्मक पहलुओ पर चर्चा होगी। साथ ही सोशल मीडिया यूजरों की जिज्ञासा को स्पष्ट करने के लिए विशेष सत्र भी आयोजित होगा। कार्यक्रम के सम्बन्ध में आज आरएसएस के प्रांत प्रमुख किसलय सैनी, सह प्रान्त प्रमुख संजय कुमार ,कार्यक्रम सयोजक विवेक कम्बोज, जिला प्रचार प्रमुख अजय शर्मा, अभिषेक कुमार, दीपक चावला, अमित श्रीवास्तव आदि ने आज संघ कार्यालय पर बैठक कर कार्यक्रम व्यवस्थाओं की समीक्षा की।