आर्य समाज का वार्षिकोत्सव बहादराबाद में

राजीव शास्त्री

बहादराबाद,

आर्य कन्या इंटर कॉलेज बहादराबाद में चल रहे आर्य समाज के वार्षिक उत्सव के दुसरे दिन आज शनिवार को कार्यक्रम में शिरकत कर रहे भजनोपदेशकों ने सुन्दर भजनों के माध्यम से आर्यसमाज और वेदों के बारे समझते हुए बताया कि समाज में अन्धविश्वाश के रूप में अनेको बुराइयां पनप रही है इन्ही बुराइयों और कुरीतियों को दूर करने के लिए कई नेताओं ने तरह-तरह के आंदोलन चलाए जिनका मकसद था समाज में फैली कुरीतियों को दूर करना. ऐसे ही आंदोलन और कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी दयानंद सरस्वती ने की थी. आर्य समाज एक हिन्दू सुधार आंदोलन है जिसकी स्थापना स्वामी दयानंद सरस्वती ने की थी. यह आंदोलन पाश्चात्य प्रभावों की प्रतिक्रिया स्वरूप हिंदू धर्म में सुधार के लिए प्रारंभ हुआ था. आर्य समाजी शुद्ध वैदिक परम्परा में विश्वास करता है।इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो की सुन्दर प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम में संस्था के प्रबंधक राजकुमार चौहान, वीरेंद्र बोरी,अरविन्द कुमार मा0 बलबीर चौहान, तरसेम सिंह चौहान,करेश जयस्वलर्टनेश यादव,प्रवीण अग्रवाल, योगेश शास्त्री,प्रधान पति कृष्ण कुमार जाटव आदि समस्त पदाधिकारी सदस्य गण व विद्यालय के छात्र छात्राएं शामिल रहे।