इंश्योरेंस क्लेम के नाम पर ठगी
राजस्थान पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो जिंदा लोगों को मरा बताकर उनके नाम पर झूठे इंश्योरेंस क्लेम उठाने का काम करता था. पुलिस ने गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.संगठित अपराधों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए राजस्थान एसओजी टीम ने ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है. ये गिरोह जीवित शक्स को मृत बताकर लाखों रुपए का फर्जी क्लेम उठाते थे. एसओजी के हत्थे चढ़ा आरोपी रघुराज चौहान हरियाणा का रहने वाला है, जो कि बीमा कंमनी में एजेंट है. इसके अलावा यूनियन बैंक के मैनेजर राजेश कुमार, दौसा निवासी डॉ.सतीश कुमार, एडकोकेट चतुर्भुज मीणा, एएसआई रमेशचंद्र और दिल्ली निवासी यशवंत सिंह भी इस गिरोह के सदस्य हैं. गिरोह का मास्टरमाइंड रघुराज और उसका साथी यश है.
वहीं, जांच के दौरान एक और मामला सामने आया, जिसमें इस गिरोह ने कैंसर पीड़ित शख्स की मौत के बाद उसकी सड़क हादसे में मौत बताकर फर्जी क्लेम उठा लिया. ऐसे में माना जा रहा है कि पूछताछ के बाद कुछ और वारदातों का खुलासा हो सकता है.