इजरायल की ‘कम्प्यूटर काउ’ भारत में देगी दूध, मिल्क प्रोडक्शन में होगा इजाफा
यह इत्तेफाक है कि जब इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भारत यात्रा पर हैं, तो इसी महीने उनका ड्रीम प्रोजेक्ट ‘कम्प्यूटर काउ’ भी यहां साकार होने जा रहा है। हालांकि, यह कम्प्यूटर काउ मशीनी नहीं, बल्कि आम गाय है। फर्क सिर्फ इतना है कि इसे पूरी तरह कम्प्यूटर प्रोग्राम्स के जरिए पाला जाता है। यानी गाय के खान-पान, वेदर कंडीशन आदि को सॉफ्टवेयर के जरिए तय किया जाता है। गर्भ में बछड़े के मूवमेंट्स पर भी कम्प्यूटर से लगातार निगाह रखी जाती है। आंकड़े बताते हैं कि ये गायें दुनिया में सबसे ज्यादा दूध देती हैं।