इलाहाबाद संगम का नजारा देख योगी आन्दमय
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार दोपहर संगम का नजारा देख अभिभूत हो गए। बोले, संगम की रेती दिव्य और यह क्षेत्र भव्य है। यही वास्तविक ऊर्जा का केंद्र है। यहां जब संतों का जमावड़ा होता है तो लोक कल्याण और राष्ट्र कल्याण का भाव उत्पन्न होता है। यही राष्ट्रीय एकात्मकता का केंद्र है और यहां पर ही सामाजिक समरसता बरसती है। उन्होंने कहा कि वह पहले भी संगम आए हैं। मगर माघमेले के दौरान इसका प्राकृतिक और नैसर्गिक सौंदर्य देखते ही बनता है। संगम के अद्भुत और आध्यात्मिक सौंदर्य ने उन्हें मुग्ध कर लिया। विहिप के संत सम्मेलन में शुक्रवार को शिरकत करने संगमनगरी पहुंचे सीएम योगी ने पहले माघमेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। उनका हेलीकाप्टर दोपहर में ठीक 1.38 बजे संगम क्षेत्र में प्रकट हुआ। गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन संगम पर पहुंचते ही हेलीकॉप्टर काफी नीचे आ गया। पहले यमुना पट्टी फिर गंगा पट्टी होते हुए माघमेला क्षेत्र का सीएम ने हवाई सर्वेक्षण किया। उनका हेलीकॉप्टर अरैल क्षेत्र, झूंसी से शास्त्री ब्रिज और रेलवे ब्रिज के ऊपर से होकर निकला। लगभग छह मिनट तक आसमान से ही सीएम ने पूरे माघमेले को देखा। इसके बाद उनका हेलीकॉप्टर परेड मैदान स्थित हेलीपैड पर उतरा। फिर वह कार से माघमेला क्षेत्र पहुंचे। अपरान्ह दो बजकर दो मिनट पर वह संगम पहुंचे। वहां कुंभ मेले के लिए प्रदर्शित शौचालयों के मॉडल को देखा