इसे क्या कहे..! भक्ति या प्रचार
हरिद्वार।
भगवान शिव की आराधना का महीना सावन का महीना शुरू हो चुका है। भगवान शिव के भक्त अपने अपने सामर्थ्य अनुसार भगवान का अभिषेक ओर वंदन करने में तल्लीन हो चुके है। ऐसे में धर्म नगरी के एक नामचीन संत प्रत्येक सावन महीने में मौन व्रत के साथ भगवान आशुतोष की आराधना में तल्लीन हो जाते है। लेकिन इस दौरान पूरे धर्म नगरी ओर दूर दूर तक इन संत की भक्ति के आगे साधारण भक्त भी भगवान का अभिषेक करने से कतरा जाते है। कहने को तो स्वामी महाराज मौन व्रत के साथ भक्ति में तल्लीन है लेकिन सबसे अधिक प्रचार इन्ही का हो रहा। शोसल मीडिया पर महाराज जी की तस्वीरें और प्रतिदिन अखबारों को मंदिर से विज्ञप्ति जारी की जा रही। जिसमे महाराज जी प्रतिदिन मंदिर में आने वाले भक्तों को भगवान शिव की महिमा का वर्णन सुनाते लिखे जाते है। तो ये कैसा मौन ओर शोसल मीडिया पर प्रचार के साथ केसी भक्ति हो रही।