उत्तराखंड का केवल हरिद्वार जनपद ही है रेड जोन में, देहरादून व नैनीताल ऑरेंज और बाकी 10 जिले अब ग्रीन जोन में शामिल
हरिद्वार,(संजय राजपूत)। उत्तराखंड में सबसे अच्छी खबर यह है कि प्रदेश के 10 जिले अब ग्रीन जोन में शामिल हो गए हैं। केवल एक जिला ही ऐसा रह गया है जो कि रेड जोन में है। राजधानी देहरादून और नैनीताल को कोरोना वायरस के रेड जोन से मुक्ति मिल गई है। अब ये दोनों जिले ऑरेंज जोन में आ गए हैं। केवल 1 हरिद्वार जनपद ही अब तक रेड जोन में शामिल है। राज्य के अन्य जनपद अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, चंपावत, उधम सिंह नगर और पिथौरागढ़ ग्रीन जोन में शामिल है। कुल मिलाकर कह सकते हैं। अब लग रहा है कि जल्द ही उत्तराखंड कोरोना की पकड़ से दूर हो जायेगा।