उत्तराखंड की बेटी पहुंची :मिस्टर एंड मिस इंडिया के ग्रैंड फिनाले में
ड्रीम प्रोडक्शन हाउस दिल्ली की ओर से आयोजित मिस्टर एंड मिस इंडिया प्रतियोगिता में कोटद्वार की बेटी अलिशा चौहान का चयन ग्रैंड फिनाले के लिए हुआ है। फिल्म सिटी नोयडा में 30 और 31 जनवरी को प्रतियोगिता का फाइनल आयोजित किया जाएगा।
अलीशा का चयन फाइनल मुकाबले के लिए किए जाने पर उसके परिजन और क्षेत्र के युवा उत्साहित हैं। अमर उजाला से भेंट में अलिशा ने बताया कि उसके पिता हरीश चौहान पूर्व सैनिक और माता हेमा चौहान गृहिणी हैं। उनके मार्गदर्शन से ही वह इस मुकाम तक पहुंच पाई हैं। उसे बचपन से मॉडलिंग और एक्टिंग का शौक था, जिसमें उसके परिजनों ने उसका पूरा साथ दिया।
बताया कि ड्रीम्स प्रोडक्शन हाउस की ओर से यह प्रतियोगिता शुरू की गई है। इसके अनेक ऑडिशन देश के विभिन्न शहरों में आयोजित किए गए। कई राउंड होने के बाद 30 और 31 जनवरी को प्रतियोगिता का फाइनल होना है।
प्रतियोगिता के विजेता को पांच लाख रुपये और पंजाबी फिल्म में काम करने का मौका दिया जाएगा। कहा कि उसका सपना बॉलीवुड में काम कर शहर और अपने माता पिता के सपनों को साकार करते हुए कोटद्वार का नाम रोशन करने का है।