Newsउत्तर प्रदेशउत्तराखंडताज़ा ख़बरेंहरिद्वार

उत्तराखंड के अधिकतर इलाकों में बारिश, शीतलहर जारी

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली ,जम्मू-कश्मीर हिमाचल प्रदेश ,उत्तराखंड ,पंजाब हरियाणा और पश्चिमी ,उत्तर प्रदेश में शीतलहर का प्रभाव है । मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी राज्य जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में तेज बारिश के साथ बर्फ गिरने की संभावना बताई है।

 

इसी क्रम में मौसम विभाग देहरादून द्वारा कल जारी पूर्वानुमान के अनुसार 13 दिसंबर 2019 को जनपद के ऊंचाई वाले स्थानों में कहीं-कहीं पर भारी बर्फबारी तथा ओलावृष्टि होने की संभावना बताई गई थी ।

उत्तराखंड में भी मौसम परिवर्तन को देखते हुए सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से शासन ने देहरादून जनपद में संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाड़ी केंद्रों में 1 दिन का अवकाश घोषित किया है ।