उत्तराखंड के लोक कलाकारों का उत्तर प्रदेश सरकार ने किया सम्मान
उत्तराखंड से लखनऊ गए लोककलाकारों के दल को यूपी सरकार ने सम्मानित किया है। बीस सदस्यीय कलाकारों के दल की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को देखकर सीएम योगी आदित्यनाथ अभिभूत हो गए। उन्होंने कलाकारों के दल को एक लाख रुपये का पारितोषिक प्रदान किया। दल के साथ ही उत्तराखंड पुलिस की टीम को भी एक लाख रूपये का पुरस्कार प्रदान किया गया।
गत 26 जनवरी को लखनऊ में गणतंत्र दिवस पर हुए कार्यक्रम में दून से संगम कला मंच के कलाकारों ने भी हिस्सा लिया। दल के कलाकारों ने नंदा देवी राजजात और गढ़वाली लोकनृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी। इस आयोजन में हिस्सा लेकर वापस दून पहुंचे मंच के कलाकारों ने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि दल की प्रस्तुति के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंच से अपने सम्बोधन में उनकी प्रस्तुति का खासतौर पर जिक्र करते हुए कहा कि इसे देखकर उन्हें पहाड़ का सांस्कृतिक वैभव और अपना बचपन याद आ गया। उन्होंने सभी कलाकारों को विशेष रुप से मिलने के लिए आमंत्रित किया और दल के नायक हेमंत बुटोला को एक लाख रूपए का चेक सौंपा। दल के कलाकारों के साथ सीएम ने फोटो खिंचाकर इस मुलाकात को कलाकारों के लिए यादगार बना दिया। सीएम ने उत्तराखंड पुलिस की टीम के दलनायक को बुलाकर उन्हें भी एक लाख रूपये का चेक सौंपकर सम्मानित किया।