Newsउत्तर प्रदेशउत्तराखंडताज़ा ख़बरेंहरिद्वार

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने असाइनमेंट की अंतिम तिथि 30 मई तक बढ़ायी, दूसरे राज्यों के छात्र छात्रा अपने गृह जनपद जाने हेतु अपना आवेदन 4 मई तक कर सकते हैं

 

ऋषिकेश, (संजय राजपूत)। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने लाकडाउन के कारण आ रही असुविधा के के कारण एसाइमेन्ट जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 30 मई तक बढ़ा दी है।महाविद्यालय ऋषिकेश में पंजीकृत उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के सभी छात्र छात्रा अपने एसाइनमेंट 30 मई तक निम्न ईमेल पर ऑनलाइन भेज सकते हैं या 30 मई के पूर्व लाकडाउन खुलने पर हार्ड कॉपी महाविद्यालय में जमा कर सकते हैं। तब तक अपने एसाइनमेंट की प्रति अपने पास सुरक्षित रखें जिसे आवश्यकता पड़ने पर महाविद्यालय में जमा कराया जाएगा। इसके साथ ही राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश ने अन्य राज्यों से आये छात्रो से अपने गृह जनपद जाने हेतु आवेदन पत्र मांगे हैं जिसकी सूचना मीडिया प्रभारी डॉ दयाधर दीक्षित ने देते हुए कहा कि उत्तराखंड से बाहर के जो छात्र/ छात्रायें अपने गृह जनपद जाना चाहते हो तो वे अपना नाम , पिता का नाम कक्षा, पंजीकरण संख्या, आधार नम्बर, फोन नम्बर तथा गृह जनपद का पता सहित गृह जनपद जाने हेतु आवेदन पत्र, महाविद्यालय की ई-मेल gpgcrishikesh@gmail.com
पर दिनांक 4 मई तक अवश्य भेज दें जिससे उक्त सूचना से महाविद्यालय प्रशासन को अवगत कराया जा सके। इसके अलावा अन्य किसी जानकारी हेतु 9557181539 पर सम्पर्क कर सकते हैं।