उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के छात्रो के असाइनमेंट जमा करने की तिथि बढ़ी 5 जून तक
ऋषिकेश, (संजय राजपूत)। कोविड 19 संक्रमण के चलते उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं को अपने अध्ययन केंद्र पर सम्पर्क करने में समस्या उत्पन्न हो रही है , इसी तथ्य को ध्यान रखते हुवे छात्र छात्राओं से 31 मई तक ऑनलाइन असानमेन्ट जमा करने के निर्देश दिए गये थे , परंतु नेटवर्क एवं अन्य समस्याओं को ध्यान में रखते हुवे एसाइमेन्ट जमा करने की तिथि 5 जून तक विस्तारित कर दी गयी है। मीडिया प्रभारी डॉ दयाधर दीक्षित ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश में पंजीकृत उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि वे अपने एसाइनमेंट 5 जून तक निम्न ईमेल पर ऑनलाइन भेज दें। लाकडाउन खुलने पर हार्ड कॉपी महाविद्यालय में जमा करना होगा हैं 11125@uou.ac.in
जिन छात्रो के पास अध्ययन सामग्री नही पहुची है वे महाविद्यालय में 27 मई से 5 जून तक 10 से 1 बजे तक पुस्तके ले सकते है तथा उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के संदर्भ में विशेष जानकारी हेतु महाविद्यालय में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के समन्वयक डॉ वेद प्रकाश से इस नम्बर पर 9760923214 संपर्क कर सकते हैं।