उत्तराखंड में बरपा कोरोना का कहर, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा हुआ 317

हरिद्वार, (संजय राजपूत)। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के शुरुआती दौर में लोग कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्वास्थ्य मानकों को अपनाने के साथ ही काफी एहतियात बरत रहे थे। लॉक डाउन में लगातार मिल रही छूट के बाद अब ज्यादातर लोगों कोरोना जैसे जानलेवा वायरस को काफी हल्के में रहे है। राज्य में लगातार कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और हालात यह है कि आज प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 317 हो गई है और अकेले नैनीताल जनपद में अब तक 117 कोरोना पॉजिटिव लोग चिन्हित हो चुके हैं। ऐसे में अब हम लोगों को पहले से ज्यादा सतर्क रहने और एहतियात बरतने की जरूरत है। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूरी तरह से स्वास्थ्य मानकों को अपनी रोज की दिनचर्या में अनिवार्य रूप से शामिल कर ले अन्यथा परिणाम काफी गंभीर हो सकते हैं। इन दिनों जिस तरीके से लोग बिना किसी काम के बाजारों और सड़कों पर मौज-मस्ती करने के लिए निकल रहे हैं असल में वह अपने जीवन के साथ-साथ अपने परिवार के अन्य सदस्यों के जीवन के साथ भी खिलवाड़ कर रहे है। विदित हो कि लगभग पूरे विश्व में दिसम्बर 2019 से कोरोना वायरस का कहर बरप रहा है। अब तक विश्व में 54 लाख 27 हजार 339 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके है जबकि 22 लाख 59 हजार 434 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण से मौतों का आंकड़ा 3 लाख 44 हजार 417 हो गया है। विश्व के ज्यादातर देशों में कोरोना के कहर के कारण वहां की अर्थव्यवस्था भी गड़बड़ा गई है। वर्तमान समय में विश्व के 196 देशों की सरकारें सभी काम छोड़कर मात्र नोवेल कोरोना वायरस से हो रही लड़ाई में ही अपनी सारी ताकत झोंक रहे हैं और लगता है कि कोरोना प्रभावित सभी देशों को पुन: स्थिति में वापस आते-आते कई वर्षों का समय भी लग जायेगा इसलिए राज्य की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अब लोगों को काफी सतर्क और जागरूक रहने की जरूरत है