उत्तराखंड राज्य का प्रथम ऑनलाइन रोवर रेंजर निपुण कैम्प लिखित परीक्षा व कैम्प फायर के साथ सम्पन्न
ऋषिकेश, (संजय राजपूत)। उत्तराखंड राज्य का प्रथम पंच दिवसीय ऑनलाइन रोवर रेंजर निपुण कैम्प का लिखित परीक्षा तथा कैम्प फायर के साथ आज समापन हो गया है। प्रादेशिक सचिव रविन्द्र काला के निर्देशन में राज्य का पहला ऑनलाइन रोवर रेंजर निपुण कैम्प जिसमे चार महाविद्यालयो ऋषिकेश, देहरादून, गोपेश्वर व उधमसिंघनगर से लगभग 48 छात्रों ने अपनी परीक्षा दी तथा कैम्प फायर में शिरकत की।
एस०टी०सी श्री नेगी एस०ओ०सी (स्काउट) श्री बिष्ट एस०ओ०सी (गाइड) श्रीमती अंजलि चंदोला ऑफिस स्टाफ विमला पंत, राहुल कुमार, मीनाक्षी आदि द्वारा परीक्षा करायी गयी। परीक्षा नियंत्रक बी०सी०जोशी के द्वारा सकुशल करायी गयी। प्रशिक्षक डॉ सतेंद्र कुमार, पुरवेंद्र कुमार, श्री भट्ट, श्रीमती कल्पना धामी, श्रीमती अंजलि, श्रीमती दीपा पांडे, श्रीमती सरिता आदि के द्वारा ऑनलाइन क्लास पाँच दिन तक संचालित की गई। अगले माह रेंजर रोवर के द्वारा जब लॉग बुक जमा हो जाएगी तो परिणाम घोषित कर राज्य पुरुस्कार के लिए कार्यवाही की जाएगी।