उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में 10 हजार का इनामी गिरफ्तार

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में थाना नागल पुलिस और स्वाट टीम ने 10 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया. बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड में जहां बदमाश गोली लगने से घायल हुआ वहीं एक पुलिसकर्मी भी गोली से घायल हो गया.

उत्तर प्रदेश के शामली से कुख्यात बदमाश रहे साबिर का भाई फुरकान गिरफ्तार

एसपी देहात विधा सागर मिश्रा ने बताया कि बीती रात थाना नागल पुलिस ने बाइक सवार दो बदमाशों को जब तल्हेडी के पास रुकने का इशारा किया तो बदमाश पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए नागल की ओर भाग निकले. पुलिस ने नागल प्रभारी और स्वाट टीम को वायरलेस पर सूचित कर दिया. पुलिस ने भीखनपुर मोड़ पर बदमाशों का घेराव किया जहां पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड हुई. इसमें एक बदमाश के पैर मे गोली लगी, जबकि उसका साथी भागने मे सफल रहा.थाना नागल का एक सिपाही भी गोली से घायल हां गया. पकड़े गए बदमाश मेहरबान पुत्र मकसूद निवासी खानपुर थाना गंगोह का अपराधिक इतिहास है. मिश्रा के अनुसार मेहरबान कग्गा गैग का सदस्य है और कग्गा के एनकाउटर में मारे जाने के बाद इसने कुछ बदमाशों को साथ लेकर वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया था. इसके साथी यूनुस की तलाश जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.