उपवास नहीं उपहास : संबित पात्रा

बीजेपी ने राहुल गांधी के राजघाट पर किये जा रहे उपवास पर निशाना साधा है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी उपवास नहीं उपहास कर रहे हैं। उपवास के नाम पर कांग्रेस नाटक कर रही है। संबित ने कहा कि कांग्रेस की सच्चाई अब सामने आ चुकी है।

उन्होंने कांग्रेस से सवाल पूछते हुए कहा कि राहुल गांधी  कर्नाटक में दलितों पर हो रहे जुल्म के लिए जवाब क्यों नहीं देते। वह कर्नाटक के दलितों के लिए उपवास क्यों नहीं रखते। आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ आज देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है।