ऋषिकेश में 3 कोरोना संक्रमित मिलने से उत्तराखंड में संक्रमितों की संख्या हुई – 54

हरिद्वार, संजय राजपूत (ऋषिकेश)। एम्स ऋषिकेश से आज तीन कोरोना संक्रमित केस आने से प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 54 हो गयी है। एम्स ऋषिकेश में भर्ती एक महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई शाम को प्राप्त जानकारी के अनुसार एम्स ऋषिकेश से कोरोना के दो नए मरीज और मिले। जिनमें 26 वर्षीय नर्स, 56 वर्षीय अटेंडेंट को भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 54 हो गयी है।  पीआरओ एम्स डॉक्टर हरीश मोहन ने इस बात की पुष्टि है। बताया गया है कि उक्त महिला 22 अप्रैल से एम्स में भर्ती है। संक्रमित महिला नैनीताल की रहने वाली है। इस मामले की पुष्टि स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उप्रेती ने की है।