एंबुलेंस में हुआ बच्चे का जन्म: इलाज के अभाव में मौत

 

यूपी के मुजफ्फरनगर में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एंबुलेंस में जन्मे एक नवजात ने इलाज के अभाव में तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया है.

दरअसल मोरना ब्लॉक के रुड़कली गांव से कल देर शाम साढ़े नौ बजे मोरना सीएचसी में पहुंची एक गर्भवती महिला को डॉक्टरों ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया था. जब महिला के परिवार वालों ने सीएचसी पर खड़ी एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाने को कहा तो डॉक्टरों ने 102 एंबुलेंस भेजने के लिए मना कर दिया.

इसके बाद 108 एंबुलेंस से संपर्क साधा गया. 108 एंबुलेंस जिला अस्पताल से मरीज को छोड़कर वापस मोरना सीएचसी में पहुंची तो लगभग 45 मिनट का समय बीत चुका था. इसके बाद महिला को 108 एंबुलेंस से जब जिला चिकित्सालय ले जाया जा रहा था तो रास्ते में ही महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. इस बच्चे कि कुछ ही मिनटों में इलाज के अभाव में तड़प-तड़प कर मौत हो गई.

इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी पी एस मिश्रा ने कहा कि वह खुद मोरना सीएचसी जाकर जांच करेंगे और इस मामले में सख्त कार्यवाही करेंगे. बता दें, यूपी में इससे पहले भी एंबुलेंस न मिलने की वजह से लोगों की मौत की खबरें आती रही हैं. वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की कमान संभालते ही ‘एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस सेवा’ की शुरुआत भी की थी. लेकिन प्रशासन की चूक की वजह से ऐसी घटनाएं आए दिन सामने आती ही रहती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.