“ एक शाम साहित्य एवं संस्कृति के नाम”
“ एक शाम साहित्य एवं संस्कृति के नाम” के नाम से कवि सम्मलेन का आयोजन हरिद्वार की संस्था रूल ऑफ़ लॉ एंड जस्टिस सोसाइटी द्वारा गुरुकुल कांगड़ी विश्वविध्यालय के विज्ञानं सभागार में किया गया ! संस्था के अध्यक्ष अधिवक्ता अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने बताया की कवि सम्मलेन में वरिष्ठ कवि डा. राजीव राज इटावा, सरोज दहिया सोनीपत, सरफराज “फराज” मुरादाबाद, टीवी हास्य कलाकार विभोर चौधरी, ग़ज़ल राज बरेली, के एल दीवान हरिद्वार, इमरान बदाउनी, महेंद्र कुमार “माही’, रजनी चौहान दिल्ली, से काव्यपाठ हेतु उपस्थित हुए, कार्यक्रम में ललित नारायण मिश्र, एडीएम् हरिद्वार मुख्य अथिति के रूप में रहे व् डॉ. विशाल गर्ग विशिष्ठ अथिति के रूप में उपस्थित रहे ! संस्था के अध्यक्ष द्वारा सभी सम्मानित व्यक्तियों का स्वागत शाल एवम पुष्पमाला से किया गया ! सरोज दहिया ने अपने काव्य पाठ में आतंकवाद के विरोध में कविता पढ़ी, सरफराज फराज ने देश की व्यथा पर कवीता पढ़ी, टीवी हास्य कलाकार श्री विभोर चौधरी ने चुटकले व् नेताओं की नक़ल कर श्रोता गण को खूब हसाया, इस अवसर पर वरिष्ट कवि डॉ राजीव राज द्वारा रचित प्रसिद्ध फ़िल्मी गीतयादें झीनी झीनी रे… को लाइव श्रवण करना एवम डॉ राज द्वारा काव्य पाठ में जिस तरह भगवन राम एवम सीता जी के वन गमन के प्रसंग को, श्री राम के सीता जी को वन जाने से रोकने के लिए अलग अलग तरह से तर्क देना की सीता जी वन न जायें और इसके प्रत्युत्तर में सीता जी का अपने पतिव्रता धर्म की निभाने के लिए अडिग रहना इस सुंदर प्रसंग की मान मनुहार का शब्दों में सजीव एवम मार्मिक सुंदर चित्रण किया की जैसे ये प्रसंग आँखों के सामने ही घटित हो रहा हो… उसे सुनकर श्रोतागण भाव विभोर मन्त्र मुग्ध हो गए… श्रोताओं की मांग पर मुख्य अथिति एडीएम् ललित नारायण मिश्र, जी द्वारा भी अपनी कविता से श्रोताओं का मनमोह लिया गया… इस अवसर पर संस्था द्वारा विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता डॉ माधवी गोस्वामी, अनिल वर्मा भारतीय, रंजना चतुर्वेदी, मनोज निषाद को सम्मानित किया गया ! संस्था के अध्यक्ष द्वारा समापन भाषण आये हुए प्रेस और मिडिया प्रतिनिधियों का, कुशल मंच संचालन एवम सफल आयोजन के लिए अवतार भूषण भारती, विकास तिवारी , अंजली अग्रवाल, दीपशिखा , नेहा सक्सेना, जिगर श्रीवास्तव, राजीव तोमर, प्रणव बंसल, गौरव कपिल, चेतन, रोहित कनवाल, सागर, अभिषेक, ज्योति प्रजापति, सूर्यकांत बेलवाल का विशेष आभार व्यक्त किया ! अध्यक्ष द्वारा कार्यकम में जिले भर से शामिल हुए सभी व्यक्तियों को धन्यवाद दिया एवम अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट और उपहार वितरण किया !