एल .ओ .सी . के पास बारूदी सुरंग में विस्फोट: कई जवान जख्मी
जम्मू: जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास शाम एक बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना के तीन जवानों समेत छह लोग घायल हो गये. सेना के सूत्रों ने बताया कि सुंदरबन सेक्टर में एलओसी के पास सेना की एक टीम सुरक्षा अभियान में लगी हुई थी कि इसी दौरान यह विस्फोट हुआ. उन्होंने बताया कि विस्फोट में सेना के तीन जवान और तीन कुली घायल हो गये. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सेना ने इलाके की जांच शुरू कर दी है.