कटारपुर में गौरक्षक बलिदान दिवस

हरिद्वार : गोरक्षक बलिदान दिवस पर एक विशाल श्रद्धांजलि सभा 8 फरवरी कटारपुर गांव में आयोजित हो रही है   गौरक्षक बलिदान दिवस को होने वाले विशाल श्रद्धांजलि सभा समारोह 4 दिवसीय कार्यक्रम है जिसमें कई ओर भी कार्यक्रम भी जोडे गए हैं जैसे 7 फरवरी को दंगल का कार्यक्रम है 8 फरवरी मे अच्छी नस्ल की गाय प्रतियोगिता है 8 फरवरी मे ही गाय पर बनी अच्छी किस्म की वस्तुओं के स्टाल लगाये जायेंगे और प. वासु मिश्र जी द्वारा गौकथा 5 फरवरी से 8 फरवरी तक होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.