कनखल में फिर सक्रिय हुए गोवंशी चोर

हरिद्वार।

शनिवार सुबह कनखल स्थित श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज के गैर शिक्षणेत्तर कर्मचारी राकेश कुमार जो अपनी स्कूटी लेकर दक्षेश्वर महादेव मंदिर की ओर जा रहे थे तभी रास्ते में होली मोहल्ले के पास एक सलेटी रंग की इनोवा कार हमसे कुछ युवक उतरे और चौराहे पर घूम रहे बछड़े को उठाने का प्रयास करने लगे और उसे गाड़ी में डालने की कोशिश भी कर रहे थे जब राकेश कुमार ने इसका विरोध किया तो उन्होंने राकेश कुमार के ऊपर पत्थर बरसाए और उसे घायल कर दिया जब वह अपने बचाव में अपनी स्कूटी की चाबी लगी छोड़कर भागा तो दो युवक राकेश कुमार की स्कूटी लेकर फरार हो गए राकेश कुमार ने इस मामले में कनखल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने मौके का मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज को थाने में राकेश कुमार ने बताया कि आज कल कल में गाय और बछड़ा चुराने वाले चोरों का गिरोह सक्रिय है अभी 2 दिन पहले चोरों ने कनखल सती घाट से एक बछड़ा और गाय चोरी की थी कल थाना अध्यक्ष हरिओम चौहान ने कहा कि वह पशु चोरों की तलाश कर रहे हैं और कई लोगों से पूछताछ जारी है।
गौरतलब है कि कनखल क्षेत्र से गौवंश की चोरी होना नई बात नही है। कई सालों से ये सिलसिला लगातार जारी है। बीते वर्ष भी कनखल से दर्जनों बछड़े गायब हुए थे, वही शमशान घाट स्थित गौशाला से भी गाये चोरी हो गयी थी। गोवंशियो के लिए सबसे सुरक्षित माना जाने वाला कनखल वर्तमान में गोवंशियो की चोरी का सबसे बड़ा अड्डा बन चुका है। हाल में भी कई बछड़े ओर सांड चोरी हो चुके है।