कबाड़ी की दुकान पर बिक रहे ताबूत। जाने क्या है सच्चाई
हरिद्वार।
किराये पर मंगाया शव रखने का फ्रिजर कबाडी को बेचने का मामला प्रकाश में आया है। संस्था द्वारा थाने में सूचना दिए जाने पर पुलिस ने रामलीला ग्राउण्ड ज्वालापुर स्थित एक कबाड की दुकान से टूटी फूटी हालत में फ्रिजर बरामद किया है। फिल्हाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में रविवार की रात एक महिला की मृत्यु हो गई थी। चंूकि महिला के कुछ रिश्तेदार बाहर से आने थे, वही सोमवार को सोमवती अमावस्या थी। लिहाजा एक सामाजिक संस्था से शव को सुरक्षित रखने के लिए फ्रिजर मंगाया गया था। महिला का संस्कार मंगलवार को कनखल स्थित शमशान घाट पर किया गया। वहीं संस्था के एक कार्यकर्ता लक्की द्वारा मृत्का के परिजनों से संपर्क कर फ्रिजर वापस भेजने को कहा। जिस पर परिवार वालों ने उन्हें फ्रिजर ले जाने के लिए कर्मचारी भेजने की बात कही। संयोंग से घर के दहलीज में रखे फ्रिजर को देखकर एक कबाडी ने इसे बेकार की चीज समझ कर फ्रिजर ले जाने के लिए पूछा तो घर की महिलाओं ने यह समझकर फ्रिजर ले जाने के लिए कह दिया कि शायद यह संस्था का ही कोई कर्मचारी है। कबाडी ने तत्काल रामलीला ग्राउण्ड ज्वालापुर के पास एक बडे पुराना सामान खरीदने वाले व्यापारी को फ्रिजर बेच दिया। मामला तब गर्म हुआ जब संस्था से दोबारा संबंधित परिवार को फ्रिजर भेजने के लिए कहा। परिजनो ने बताया कि फ्रिजर तो कुछ देर पहले एक व्यक्ति ले गया है। जबकी संस्था में फ्रिजर पहुंचा ही नही था। मामला गडबड समझते हुए ज्वालापुर पुलिस में शिकायत की गई। संबंधित क्षेत्र के चेतक प्रभारी व एसआई सुनील रावत को जांच के लिए जिम्मेदारी दी गई। पुलिस ने भी तत्काल कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के कबाडीयों के यहां छानबीन शुरू की तो रामलीला ग्राउण्ड स्थित एक गोदाम में यह फ्रिजर टूटी फूटी हालत में बरामद हो गया। वही इस बाबत दुकान मालिक केशोराम शर्मा ने बताया कि उन्होने यह फ्रिजर एक कूडा उठाने वाले से साढे तीन हजार रुपये में खरीदा था। उनका कहना है कि फ्रिजर खरीदने से पहले उन्होने उस परिवार से भी इस बाबत पुष्टि की थी कि यह सामान चोरी का तो नही है जिस परिवार में मौत हुई थी। दुकान मालिक का कहना था कि उन्होने कूडा बीनने वाले से भी फ्रिजर को कटवाकर खरीदा था। हालांकि दुकान मालिक का कहना है कि मामला आपसी सहमति से निपट चुका है। जबकि एसआई सुनील रावत ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। बाज़ार में एक नए फ्रीज़र की कीमत 55 हज़ार से शुरू है।