कांवड़ियों के सैलाब से सरोबार धर्म नगरी
हरिद्वार में फाल्गुनी कांवड़ धीरे-धीरे जोर पकड़ने लगी है। बम-बम के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं का रैला हरकी पैड़ी पर पहुंच रहा है। हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कांवड़ मेला अब जोर पकड़ने लगा है और महाशिवरात्रि तक श्रद्धालुओं की तादाद डेढ़ से दो लाख के बीच पहुंचने का अनुमान है।