कांवड़ मेले में स्कूटर पर घूमे जोनल मजिस्ट्रेट
हरिद्वार।
कर्म ही पूजा है यह कहावत हरिद्वार के इस अधिकारी व बिल्कुल सटीक बैठती है। जिन्हें जिला प्रशासन द्वारा कांवड़ मेले में जोनल मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जिसे उन्होंने कावड़ियों के बीच में उन्हीं के जैसे वाहन के माध्यम से अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। जिले के सहायक श्रम आयुक्त सुरेश चंद्र आर्य को जिला प्रशासन की ओर से कांवड़ मेले के दौरान जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया था। एक और जहां अधिकारी जोनल मजिस्ट्रेट बनने के बाद बड़ी प्लेट लगाकर गाड़ियों में घूमते हैं। वहीं सहायक श्रम आयुक्त सुरेश चंद्र आर्य अपने स्कूटर के ऊपर मजिस्ट्रेट का बोर्ड लगाकर पूरे कावर मेला क्षेत्र में अपनी ड्यूटी बखूबी निभाते रहे। उन्हें ना तो जाम के अंदर अपने स्कूटर के फंसने का डर था और ना ही कहीं भी पहुंचने में कोई देरी लगने वाली थी। हालांकि यह वाक्य धर्म नगरी के होने वाले कांवड़ मेले के लिए कोई नया नहीं है । पूर्व में हरिद्वार के वरिष्ठ अधिकारियों ने जिनमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोटरसाइकिल पर कावड़ मेला क्षेत्र का निरीक्षण करते देखे गए थे। लेकिन इस बार यह तमगा सुरेश चंद्र आर्य के सीने पर ही लगाया जाएगा।