कांवड़ियों के जाने के बाद रात में ही होगी शहर की सफाई: डीएम

हरिद्वार।
जिलाधिकारी दीपेन्द्र चौधरी ने आज मध्य रात्रि के बाद से ही शहर को साफ कर लिये जाने के निर्देश नगर निगम को दिये।
उन्होंने कहा की  कांवर यात्रिओं की भारी संख्या के हरिद्वार पहुचने के बाद सफाई  कर्यो में तेजी लानी होगी। शहर में सफाई व्यवस्था को रात्रि में ही दुरुस्त करने के लिये नगर निगम के अधिकारियो कर्मचारियो को निर्देश दिये। उन्होने कल सुबह तक सभी क्षेत्र साफ स्वच्छ कर लिये जाये  तथा शिवरात्रि के लिए सभी बन्दोबस्त कर लिये जाने के भी निर्देश दिये। नगर आयुक्त ने आज रात्रि से ही सफाई अभियान मे कर्मचारियो की टीमों को लगा दिये जाने की बात कही। यह जानकारी जिला सूचना द्वारा जारी की गई है।