कांवड़ मेले के दौरान यातायात सुव्यस्थित करने को हाइवे पर लगाये बोर्ड

हरिद्वार।
आगामी कावड़ मेला 2019 के दौरान सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था चलाने के लिए हाईवे पर बोर्ड लगा कर व स्थानीय लोगो को जानकारी दी।
 यातायात निरिक्षक हितेश यादव के नेतृत्व में  जनपद हरिद्वार द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य के रामपुर तिराहा डायवर्जन, मीरापुर तिराहा डायवर्जन, देवबंद, गागलहेड़ी, हरबर्टपुर आदि स्थानो पर जाकर कांवड़ मेले के दौरान लागू किए जाने वाले यातायात प्लान की जनसाधारण को जानकारी दी। साथ ही यातायात  डायवर्जन  एवं यातायात प्लान  से संबंधित फ्लेक्सी बोर्ड मुख्य मुख्य तिराहों, चौराहों एवं डायवर्जन स्थलों पर लगाए गए हैं। ताकि कांवड़ मेला प्रारंभ होने से पूर्व ही यातायात प्लान का जनसाधारण में प्रचार प्रसार कर जानकारी प्रदान की जा सके।  जिससे कांवड़ मेले के दौरान शिवभक्तों व जनसाधारण को किसी प्रकार की असुविधा ना हो।