कावड़ के शोर से परेशान हाथी मौका तलाश रहे गंगा पार जाने का

हरिद्वार।
राजाजी टाइगर वेस्ट से सटी हिल बाईपास रोड इंडस्ट्रियल एरिया हरिद्वार में इन दिनों हाथियों की दस्तक बढ़ गई है 2 दिन पूर्व भी इंडस्ट्रियल एरिया के पास रात को पर 5 हाथियों को देखा गया था सोमवार को डिवाइन होंडा  शोरूम के सामने  एक हाथी दिनदहाड़े सड़क पर घूमता हुआ नजर आया। हाथी को सड़क पर देख वहां से गुजरने वाले राहगीर अपने वाहनों को रोक कर खड़े हो गए तो कुछ लोग वापस घूम गए तो कुछ नहीं हल्ले मचाकर हाथी को रोड से हटाने की कोशिश की पर अपनी मस्ती में मस्त हाथी सड़क के किनारे ही धीरे धीरे चलता रहा।
करीब 50 मीटर चलने के बाद हाथी ने जंगल की ओर रुख कर दिया और सड़क से थोड़ी दूर अंदर जाकर खड़ा हो गया और घास खाने लगा जिसके बाद धीरे-धीरे हाथी अंदर चला गया और रोड पर आवाजाही भी सामान्य हो गई। धर्मनगरी में इन दिनों श्रावण कांवड़ मेला अपने चरम पर है। और शहर के इतने करीब हाथियों की दस्तक होना किसी आश्चर्य से कम नहीं है इस बाबत जब राजाजी टाइगर रिजर्व के हरिद्वार रेंज के रेंजर शरण पाल सिंह कुवर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हाथी हमेशा विचरण करते रहते हैं। वह राजाजी वेस्ट से राजाजी ईस्ट और ईस्ट से वेस्ट में आते जाते रहते हैं। क्योंकि इन दिनों बरसात की वजह से गंगा नदी में पानी का स्तर बढ़ गया है। हाथी नदी को पार नहीं कर पा रहे हैं इसलिए वह बार-बार नदी की ओर रुख करने का प्रयास कर रहे हैं। परंतु कांवड़ मेले के चलते डीजे की तेज आवाज और 24 घंटेे भीड़ को देखकर हाथी सड़क भी पार नहीं कर पा रहे हैं। वह बार-बार रोड की तरफ आ कर वापस राजाजी पश्चिम में चले जाते हैं। उन्होंने बताया कि हाथियों पर लगातार नजर रखी जा रही है।