किसने की भीम आर्मी की रैली रद्द करने की मांग ? रैली होने से धर्म नगरी हरिद्वार को कितना बड़ा हो सकता है नुकसान
हिंदू जागरण मंच द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर भीम आर्मी एकता मिशन द्वारा नागरिक संशोधन अधिनियम के विरोध में 22 तारीख को निकाले जाने वाली रैली को रद्द करने की मांग की को लेकर हिंदू जागरण मंच हरिद्वार का एक प्रतिनिधिमंडल अपर जिला अधिकारी कृष्ण कुमार मिश्रा से मिलकर ज्ञापन सौंपकर मांग की है ज्ञापन में में बताया कि भीम आर्मी एकता मिशन द्वारा 22 तारीख को एक रैली का आयोजन किया जा रहा है जिससे हरिद्वार में दंगे या हिंसा भड़क सकती है ज्ञापन में बताया कि पूर्व में भी भीम आर्मी एकता मिशन द्वारा एससी एसटी एक्ट के मुद्दे को लेकर भारत बंद के दौरान हरिद्वार जिले में काफी दंगे फसाद तोड़फोड़ की गई थी जिसमें उन लोगों के द्वारा एंबुलेंस में जाते हुए मरीजों को भी परेशानी झेलनी पड़ी थी और आम जनता को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा साथ ही साथ सरकारी संपत्ति का भी नुकसान पहुंचाया गया था बताया कि आर्मी के द्वारा हरिद्वार के अधिकतर गांवों में जाकर मुस्लिम समाज के लोगों की बैठक कर नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरुद्ध भड़काया जा रहा है और उन्हें बताया जा रहा है कि इस अधिनियम के द्वारा उनकी नागरिकता समाप्त हो जाएगी अधिनियम भारत में रहने वाले मुस्लिम समुदाय के खिलाफ है इसलिए सभी मुस्लिम समुदाय के लोग इस आंदोलन में 22 तारीख को जटवाड़ा पुल ज्वालापुर से रानीपुर मोड़ तक निकलने वाली विरोध प्रदर्शन रैली में शामिल होने की सकते हैं ज्ञापन में बताया कि भीम आर्मी एकता मिशन की रैली संविधान और कानून के विरुद्ध है इसलिए इन सब विषयों को ध्यान में रखते हुए भीम आर्मी एकता मिशन की इस कानून का उल्लंघन कर समाज को तोड़ने वाली और बांटने वाली रैली की अनुमति रद्द की जाए क्योंकि भारत के कई राज्यों में इस प्रकार की रैली के द्वारा हिंसात्मक प्रदर्शन किया गया है और उसके बाद प्रशासन के द्वारा धारा 144 लागू कर हिंसा को रोका गया इसलिए हरिद्वार में इस प्रकार की अराजकता और हिंसा ना फैले इसके लिए भीम आर्मी एकता मिशन की रैली को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रतिनिधिमंडल में जिलाा अध्यक्ष मनीष चौहान प्रदेश मंत्री सुभाष प्रांत प्रमुख नाथीराम सैनी जिलाा मंत्री अमित कश्यप रजत दिवाकर ब्लॉक अध्यक्ष भादरा बाद शशि पाल सिंह सहित मंच के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।