कुंभ कार्ययोजना को दिए निर्देश : डीआईजी
पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र पुष्पक ज्योति ने कुंभ मेला क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए पुलिस अधिकारियों को सही प्रकार से कार्ययोजना बनाए जाने के निर्देश दिए है। इसके बाद डीआईजी ने जिला नियंत्रण कक्ष में जनपद की अपराध समीक्षा की बैठक ली।
शनिवार को आयोजित इस बैठक में पुलिस के सभी अधिकारी और थाना प्रभारी शामिल हुए।डीआईजी ने जनपद में लंबित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण को क्षेत्राधिकारियों के निर्देशन में सर्किलवार टीम गठित करने को निर्देशित किया। साथ ही सभी पुलिस अधीक्षकों को साप्ताहिक समीक्षा करने को भी कहा। उन्होंने पुलिस अधीक्षक यातायात को अगामी कुंभ मेले के दृष्टिगत यातायात प्लान एवं सुव्यवस्थित पार्किंग की कार्य योजना बनाए जाने के निर्देश दिए, जिससे समय रहते हुए सरी व्यवस्था समय पर पूर्ण की जा सके।