कुपवाड़ा में आतंकी मुठभेड़ के दौरान 4 जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के हलमतपुर में बुधवार को आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान सेना के दो जवान और SOG के दो जवान शहीद हो गए, जबकि कई सुरक्षाकर्मियों के घायल होने की बात कही जा रही है. इससे पहले मंगलवार को सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा में ही चार आतंकियों को ढेर कर दिया था.
कुपवाड़ा के हलमतपुर इलाके में और आतंकियों के छिपे होने की आशंका पर सुरक्षा बलों ने बुधवार को फिर से तलाशी ऑपरेशन शुरू किया. फिलहाल आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन जारी है.