केदारनाथ धाम के कपाट पूरे विधि विधान के साथ खोले गए, लॉक डाउन के चलते पहली बार श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रहा प्रतिबंध

हरिद्वार, (संजय राजपूत)। केदारनाथ धाम के कपाट आज प्रातः 6:10 बजे पूरे विधि विधान व पूजा अर्चना के बाद खोल दिए गए। इस अवसर पर प्रथम आरती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से की गई तथा बाबा केदारनाथ से कोरोना बीमारी से जल्द छुटकारा दिलाने की प्रार्थना की गई। बाबा के धाम के कपाट खुलने के मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्विट कर सभी देशवासियों को शुभकामनाये दी। उन्होंने लिखा “आज पूरे विधि विधान के साथ 11वें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने पर सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं। आपका मनोरथ पूर्ण हो। बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद सभी पर बना रहे। ऐसी मैं बाबा केदारनाथ जी से कामना करता हूं। बाबा से प्रार्थना है कि समस्त मानवता की कोरोना से रक्षा करें। केदारनाथ धाम के मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग ने कपाट खुलने की परम्परा का निर्वहन किया।

पुलिस व प्रशासन के करीब 15 लोग यहां मौजूद रहे। इस बार भी मंदिर को फूलों से सजाया गया है। ये फूल ऋषिकेश से मंगवाए गए हैं। देवस्थानम बोर्ड के प्रतिनिधि के तौर पर बी.डी. सिंह समेत पंचगाई से संबंधित 20 कर्मचारी कपाट खुलने पर यहां पहुंचे। कपाट खुलने के समय यहां तीर्थयात्री व स्थानीय लोगों की कमी रही। कोराना संकट के चलते यह पहला मौका है जब कपाट खुलने पर भोलेनाथ के दरबार में भक्तों का तांता नहीं था। लॉक डाउन के चलते इस बार श्रद्धालुओ के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। 3 मई के बाद ही इस पर कोई फैंसला लिया जायेगा।

(संजय राजपूत)