कैलाश खेर ने गढ़वाली फिल्म में गाया गाना
उत्तराखंडी फिल्म ‘मेजर निराला’ के गीत ‘बढ़दा जा बढ़दा जा, लड़दा बढ़दा जा…को वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने रिलीज किया। यह फिल्म सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के नोवल पर आधारित है और इस गीत को भी उन्होंने ही लिखा है। जबकि, इसे आवाज दी है नरेंद्र सिंह नेगी ने। फिल्म में कैलाश खेर ने भी गढ़वाली गीत गाया है। यह गीत नंदा कैसेट्स के यू-ट्यूब चैनल पर उपलब्ध है। फिल्म मार्च में रिलीज होगी।
राजपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि फिल्म राज्य की गौरवशाली सैन्य परंपरा के साथ ही रीति-रिवाज और संस्कृति पर आधारित है। ऐसी फिल्म का निर्माण करना अपनेआप में शानदार पहल है। उन्होंने कहा कि जब भी देश के लिए बलिदान देने की बात आई तो उत्तराखंड ने हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है। कहा कि अगर हम प्रयास करें तो क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों का भविष्य उत्तराखंड में भी उज्ज्वल होगा। सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि वह चाहते थे उनके उपन्यास पर पहले फिल्म अपनी भाषा में ही बने और इसका बीड़ा उनकी बेटी आरुषी निशंक ने उठाया।