कैसे पकड़ा बाइक लुटेरा
Rajeev Shastri
बहादराबाद
पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया । पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार मोनू पुत्र वेदपाल निवासी गढ़ मीरपुर ने थाना बहादराबाद में तहरीर देकर बताया कि 8 अप्रैल को वह बहादराबाद पेट्रोल पम्प के पास अपनी बाइक खड़ी करके डीजल लेने गया था जब वह कुछ देर बाद बाइक के पास पहुँचा तो उसकी बाइक गायब मिली। जिसकी काफी तलाश की गयी लेकिन उसका कुछ पता नही चला। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बाइक चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी। 12 अप्रैल देर रात्रि को पुलिस रिसर्च कालोनी बहादराबाद के पास वाहन चेकिंग कर रही थी । उसी दौरान पुलिस ने बाइक पर सवार एक व्यक्ति को रुकने का इर्शारा किया पुलिस को देख उसने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने उसकी घेरा बन्दी कर कुछ दुरी पर पकड़ लिया। पुलिस बाइक के कागजात दिखाने को कहा लेकिन वह टालमटोल करने लगा। पुलिस उसे थाना लाकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम रवि कुमार पुत्र सीताराम निवासी पिपेठी थाना नहटौर बिजनोर बताया । साथ उसने बाइक चोरी होना कबूल किया। पुलिस ने जेल भेज दिया।