कोरोना वॉरियर्स के प्रति सम्मान दिखाने के लिए हरिद्वार पुलिस ने चलाया – “मैं भी हरजीत” कैंपेन

हरिद्वार,  बहादुरी और शांति का परिचय देकर देश में कोरोना वारियर्स पर हो रहे हमलो के खिलाफ एक प्रतीक बनकर उभरे पंजाब पुलिस के एएसआई हरजीत सिंह के प्रति सम्मान दिखाकर हरिद्वार पुलिस द्वारा किया गया प्रयास बहुत ही सराहनीय है। इस संदर्भ में एसएसपी हरिद्वार अबूदई कृष्णराज एस  ने बताया कि हरजीत सिंह के साथ हुए हादसे के मद्देनजर कोरोना वॉरियर्स के प्रति सम्मान दिखाने के लिए “मैं भी हरजीत” कैंपेन चलाया गया है। इस कैंपेन के समर्थन में सभी अधिकारी व् कर्मचारी हरजीत सिंह के नाम की नेम प्लेट पहने नजर आ रहे हैं। हरिद्वार के सभी पुलिसकर्मियों ने अपनी नेम प्लेट पर हरजीत सिंह का नाम लिखा रखा है। एसएसपी कार्यालय में सभी ने पंजाब पुलिस के ए एस आई हरजीत सिंह का हौसला बढ़ाने का कार्य किया। ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व पंजाब के पटियाला में कर्फ्यू पास मांगने पर निहगों ने तलवार से हमला कर हरजीत सिंह का हाथ काट दिया था। आठ घंटे की मशक्कत के बाद पीजीआई चंडीगढ़ के डाक्टरों ने हरजीत का हाथ जोड़ दिया। वहीं पंजाब पुलिस के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने हरजीत को पदोन्नत कर सब इंस्पेक्टर बना दिया था साथ ही डीजीपी पंजाब ने कोरोना वारियर्स के प्रति सम्मान दिखाने के लिए मै भी हरजीत कैंपेन चलाया गया।जिसका पूरे देश ने सम्मान करते हुए इस कैंपेन को चलते हुए ए एस आई हरजीत को सम्मान दिया है।

संजय राजपूत