कोर्ट मैरिज कर थाने पहुंचा प्रेमी युगल, बताया जान का खतरा
यूपी के बागपत में घर से भागे प्रेमी युगल ने कोर्ट मैरिज करने के बाद कोतवाली पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया है। पुलिस के मुताबिक कोर्ट में उनके बयान के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
नगर के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती का मेरठ जिले के एक गांव के युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों 17 दिसंबर 2017 को घर से भाग निकले थे। युवती के पिता ने युवक को नामजद कराते हुए भगाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रेमी युगल बृहस्पतिवार को कोतवाली पहुंचा और कहा कि उनकी जान को खतरा है। उन्होंने दावा किया कि दोनों ने मेरठ में कोर्ट मैरिज कर ली है और तभी से पति-पत्नी के रूप में रह रहे हैं। पुलिस ने दोनों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया है और उनके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अवनीश टंडन (मेरठ )