कोहली ने सचिन को पीछे छोड़ा:साउथ अफ्रीका

जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों को मजा चखाया. उन्होंने केपटाउन में न सिर्फ अपने करियर का 34वां वनडे शतक लगाया, बल्कि अफ्रीकी धरती पर नाबाद 160 रनों की पारी खेलकर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया.

दरअसल, विराट साउथ अफ्रीका में सबसे बड़ी वनडे पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन के नाम था, जिन्होंने 2003 में नामीबिया के खिलाफ 152 रनों की पारी खेली थी. विराट ने 159 गेंदों की पारी के दौरान 12 चौके और दो छक्के लगाए, जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने 303/6 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.