कौन सी उम्र है SEX के लिए BEST : जानिए
क्या आप भी ऐसा ही मानते रहे हैं कि उम्र का 30वां साल लगना यानी मिडिल ऐज की आहट, जो थकी हुई होगी, ऊबाऊ होगी और सेक्स के मामले में उदासीन होगी? यदि हां, तो आप गलत सोचते हैं। हाल ही में हुई एक स्टडी में सामने आया है कि ‘थर्टी इज़ द न्यू ट्वेंटी’ । यानी महिलाओं के सेक्स के मामले में थर्टीज ज्यादा खास और ऊर्जावान होता है।
अब तक की रिसर्च में यह माना जा रहा था कि महिलाओं के लिए 28 की उम्र में सेक्शुअल एक्सपीरियंस गजब का होता है और पुरुषों के लिए 31 की उम्र खास होती है। पर, अब हुई एक ताजा स्टडी में कहा गया है कि औरतों के जीवन में बढ़िया सेक्शुअल एक्सपीरियंस इस उम्र से 7 साल बाद होता है।
दिलचस्प बात यह है कि मिडल एज ग्रुप की महिलाओं के यौन जीवन को फैंटसी पर आधारित नॉवल ‘फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे’ने काफी प्रभावित किया है। जिन्होंने यह किताब पढ़ी है, उनमें से 47% महिलाओं का कहना है कि इससे उनकी सेक्स लाइफ बहुत ही प्रभावित हुई है। वैसे गौर करें कि इसी ट्रेंड पर चलते दिख रहे हैं 35 से 44 एज ग्रुप के फन-लविंग सिलेब्रिटीज।

अधिकतर महिलाओं ने कहा कि जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ रही है, वैसे-वैसे वह अपनी जिंदगी में सेक्स को और ज्यादा इंजॉय कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे फिजिकल कॉन्टेक्ट पसंद है। मुझे हमेशा की तरह ही अपने प्यार को छूना पसंद है।’
2,100 पुरुष और महिलाओं पर एक पोल किया। इस पोल का मकसद यह पता लगाना था कि लोग अपनी सेक्स लाइफ से कितने खुश हैं। वे अक्सर कितनी बार सेक्स करते हैं और उम्र का सेक्स के प्रति जोश पर क्या असर पड़ता है?
‘अधिकतर महिलाओं में सेक्स की इच्छा उम्र के साथ बढ़ती है और वे अपने मिड-थर्टीज से फॉर्टीज तक के बीच सेक्स के चरम को छूती हैं।’ उन्होंने कहा, ‘इस सर्वे को देखकर ऐसा पता चलता है कि जैसे ही महिलाएं अपने थर्टीज और फॉर्टीज में कदम रखती हैं, जिनमें से कई लॉन्ग-टर्म रिलेशनशिप में होती हैं, वे अपने शरीर के प्रति जागरूक हो जाती हैं जिससे उनकी और उनके पार्टनर की जरूरत पूरी होती महसूस होती है।’